बुलंदशहर

बुलन्दशहर SSP ने पेश की मानवता की मिसाल: गरीब महिला को चेक देते समय SSP और महिला फफक फफक कर रो पड़े

Shiv Kumar Mishra
17 July 2021 8:21 AM IST
बुलन्दशहर SSP ने पेश की मानवता की मिसाल: गरीब महिला को चेक देते समय SSP और महिला फफक फफक कर रो पड़े
x
मृतक कम्प्यूटर ऑपरेटर विनीत शर्मा जिनकी ब्लड कैंसर की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर से सामने आया जब जिले के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने एक ब्लड केंसर से पति को गंवाने वाली गरीब महिला को पूरे जिले से सभी अधिकारी और पुलिसकर्मीओ का एक दिन का वेतन दिया. यह चेक मृतक की पत्नी को देते समय एसएसपी भावुक हो गए.

मृतक कम्प्यूटर ऑपरेटर विनीत शर्मा जिनकी ब्लड कैंसर की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी. घर में कोई कमाने वाला नहीं था पत्नी के साथ दो छोटी मासूम बच्चियां थी धर्मपत्नी गुंजन शर्मा को SSP संतोष कुमार सिंह द्वारा आर्थिक सहायता हेतु 33,28,948 रूपये की धनराधि का चैक दिया गया. एसएसपी के अनुरोध पर पर सभी कर्मचारियों अधिकारियों ने 1 दिन का वेतन दिया. भावुक क्षणों में एसएसपी भी बच्चियों को देखकर भावुक हो गए.

एसएसपी संतोष कुमार सिंह बेहद भावुक किस्म के अधिकारीयों में गिने जाते है. अभी हाल में हो वो कोरोना से जंग जीतकर आये है. लेकिन वो अपनी माँ को इस गंभीर बीमारी से तो बचा लिया. लेकिन बीते दिनों उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया. एसएसपी के माँ से बेहद लगाव था . फिलहाल उन्हें अपनी माँ से बिछुड़ने का भी गम था.


Next Story