Archived
बुलंदशहर: खुर्जा में पुलिस की गाडी में चेकिंग के दौरान मारी टक्कर, होमगार्ड की मौत, सिपाही गंभीर घायल
शिव कुमार मिश्र
5 Dec 2017 11:12 AM IST
x
बुलंदशहर: जिले के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत साहीपुर मोड़ पर पुलिस की पिकेट रात्रि चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक तीव्र गति से आ रही गाडी को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस कर्मियों के उपर ही गाडी चढ़ा दी. जिससे पुलिस पिकेट पर कार्यरत होमगार्ड की मौके पर मौत हो गई. साथ ही सिपाही और एक होमगार्ड भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
- देर रात चेकिंग के दौरान साहीपुर मोड़ पर तीव्र गति से आती एक कार दिखी
- सिपाही ने रुकने का संकेत दिया
- कार रुकने बजाय सिपाहियों को रोदंती हुई आगे बढ़ी
- एक होमगार्ड की मौके पर मौत
- एक सिपाही और होमगार्ड गंभीर घायल
- होमगार्ड ट्रामा हायर सेंटर रेफर
Next Story