- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बुलंदशहर
- /
- बुलंदशहर में दर्दनाक...
बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, तीन मासूमों की मौत से गाँव में मचा कोहराम
बुलंदशहर जिले में एक दर्दनाक हादसे की खबर सुनकर सबका दिल दहल गया. यह हादसा खुर्जा नगर कोतवाली इलाके के सरावा गाँव में हुआ है. जहां रेलवे ट्रैक के किनारे पर बिजली के खम्बों का ढेर लगा हुआ था. जिन पर चढ़ चढ़ कर बच्चे खेल रहे थे अचानक वो पोल का देर ढह गया और देखते ही देखते मासूम उसमे दब गए.
चूँकि मामला अँधेरे का था तो दबे बच्चों की चीख पुकार सुनकर जब तक पडोस के लोग वहां तक पहुँचते तब तक खम्बो के निचे दबे बच्चे निढाल हो चुके थे. जब लोंगों ने दबे बच्चों को निकाला तब तक तीन बच्चे दम तोड़ चुके थे. देखते ही देखते मृतक बच्चो के परिजनों में कोहराम मच गया.
बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारीयों ने घटना स्थल की और दौड़ लगा दी जबकि स्थानीय पुलिस ने बच्चों के शव को पीएम के लिए भिजवाने का काम किया. उधर हंसते खेलते बच्चों की परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. क्योकि अभी तो उनका मासूम खेलने के लिए घर से निकला था जो अब इस दुनिया में नहीं है.