- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बुलंदशहर
- /
- बुलंदशहर में...
बुलंदशहर में निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग गिरी, 4 मज़दूर फंसे
बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद रोड स्थित निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग गिरने से 4 मजदूर फंस गए. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.
ADM विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि 'यह घटना बीती रात 12 बजे की है. मजदूर काम कर रहे थे की तभी बिल्डिंग गिर गई. जिसमें 4 मज़दूर फंस गए. हमने 1 मज़दूर को बचा लिया है और एक अन्य मज़दूर की अवाज़ सुनाई दे रही है. NDRF और ज़िला प्रशासन की टीम बचाव कार्य कर रही है.
जानकारी के मुताबित, राहत बचाव कार्य में देरी होने पर वहां मौजूद महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान महिलाओं की पुलिस से नोंकझोंक भी हुई. महिलाओं ने पुलिस पर मजदूरों की जान की अपेक्षा गोदाम में रखे समान को अधिक तवज्जो देने का आरोप लगाया.
रेस्क्यू के दौरान फिर से कोल्ड स्टोरेज का एक हिस्सा गिर गया. जिससे 1 फायरकर्मी घायल हो गया. इस दौरान राहत बचाव कार्य में लगी NDRF व पुलिस टीम ने भागकर अपनी जान बचाई.