उत्तर प्रदेश

अयोध्या दर्शन को आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, कई लोग हुए घायल

Satyapal Singh Kaushik
28 Dec 2022 1:15 PM IST
अयोध्या दर्शन को आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, कई लोग हुए घायल
x
बस में बैठे श्रद्धालु पुणे के थे और वाराणसी दर्शन के बाद अयोध्या दर्शन करने आ रहे थे।

सुलतानपुर जिले में मंगलवार रात तीन बजे के आसपास बड़ा हादसा हो गया. प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. 28 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से 14 की हालत गंभीर बताई जा रही है. 4 को BHU ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. हादसे में घायल सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के पुणे के निवासी बताए का रहे हैं. घटना गोसाईगंज थानाक्षेत्र के बाईपास स्थित टाटिया नगर चौराहे की है।

अयोध्या दर्शन को जा रहे थे श्रद्धालु

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पुणे निवासी श्रदालु मंगलवार को गंगाताप्ती एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंचे थे. दर्शन के बाद सभी श्रद्धालुओं ने 8 टूरिस्ट बसों को अयोध्या दर्शन पर जाने के लिए रिजर्व किया. एक साथ सभी टूरिस्ट बसें श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या दर्शन के लिए जा रही थीं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इसमें भोलेनाथ टूरिस्ट कोच की बस भी शामिल थी. यह बस 3 बजे के आसपास गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टाटियानगर बाईपास चौराहे पर पहुंची थी. एकाएक बस राजमार्ग पर बने डिवाइडर पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. बस में सवार 28 श्रद्धालु घायल हो गए. इसमें 14 को गंभीर चोटें आई हैं. सभी को जिला अस्पताल लाया गया है. यहां से चार श्रद्धालुओं को BHU ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. बस में कुल 48 श्रद्धालु सवार बताए जा रहे हैं।

ये लोग हुए घायल

पुणे के रहने वाले पांडुरेग गोविंद भाई, महादेव मल्लपया माशाले, सुरेश शिंदे, शकुंतला, सुनील गोपाल, सुलोचना, सोवा, लाला साहेब, विश्वास, दत्तात्रेय, सुनील, दतोवा काशीनाथ लांडगे को गंभीर चोटें आई हैं. इन लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. इनमें से चार को वार्ड में शिफ्ट किया गया है. इनमें दत्तात्रेय, सुनील और दतोवा काशीनाथ लांडगे लखनऊ रेफर किए गए हैं. वहीं, जिला अस्पताल में मधुकर, हेमलता डोगरी, शांता, दिलीप, सुनील, दत्ता जोरी, महेश्वरी, सुशीला नागेद, रेशमा लंराडे, आरूष सुरेश, सविता, शोभा, दीपक और गजानंद को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story