- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- 'UP में टाले जाएं...
'UP में टाले जाएं चुनाव', इलाहाबाद हाईकोर्ट के सुझाव पर अब चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब
UP Election Postpone News: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर कोरोना का संकट गहराने लगा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने कल केंद्र सरकार को यूपी में चुनाव टालने का सुझाव दिया था. इस पर अब चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया सामने आ गई है.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) ने कहा कि वो अगले हफ्ते स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे हैं. इसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि आयोग कोरोना से निपटने के लिए तैयार और सारी तैयारियां हो चुकी हैं.
दरअसल, देश में कोरोना के मामले (Coronavirus Cases) फिर से बढ़ने लगे हैं. कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) तेजी से फैल रहा है. देश में ओमिक्रॉन के 350 से ज्यादा मामले सामने सामने आ चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मोदी सरकार को यूपी में एक-दो महीने चुनाव टालने और राजनीतिक रैलियों पर रोक लगाने का सुझाव दिया था.
Uttarakhand | Next week we'll go to UP and review the situation there and then take an appropriate decision: CEC Sushil Chandra on Allahabad High Court requesting Election Commission of India to immediately ban election rallies & postpone the Assembly polls pic.twitter.com/nKY9skelaq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 24, 2021
यूपी में लगाई गईं कई पाबंदियां
ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी कई तरह की पाबंदियां फिर से लगा दी गईं हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. ये कर्फ्यू रात के 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. साथ ही शादी समारोहों में 200 लोगों को आने की ही इजाजत होगी.
उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन के 2 केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन के अब तक 2 केस सामने आ चुके हैं. राहत की बात ये है कि दोनों ठीक भी हो चुके हैं. हालांकि, एक चिंता की बात ये है कि प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में ही यूपी में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. यूपी में अभी इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या 236 है.
उत्तर प्रदेश में कुछ महीनों में होने हैं चुनाव
उत्तर प्रदेश में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 14 मार्च 2022 को खत्म हो रहा है. ऐसे में उससे पहले चुनाव कराने जरूरी है. हालांकि, चुनाव आयोग के पास चुनाव को टालने का अधिकार है. अगर यूपी में चुनाव टलते हैं तो 6 महीने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है.