चन्दौली

टीचर का हुआ ट्रांसफर तो फूट-फूटकर रोने लगे बच्चे, देखिए गुरुजी की विदाई का मार्मिक Video

Shiv Kumar Mishra
15 July 2022 2:37 PM IST
टीचर का हुआ ट्रांसफर तो फूट-फूटकर रोने लगे बच्चे, देखिए गुरुजी की विदाई का मार्मिक Video
x

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली के एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शिक्षक के तबादले के बाद छात्र-छात्राएं उनसे गले लगकर फूट-फूटकर रोते दिख रहे हैं। वीडियो में शिक्षक अपने विद्यार्थियों से बोल रहे हैं, तुम लोग क्यों रो रहे हो…मैं (तुम लोगों से) पक्का मिलने आऊंगा…अपने जीवन में बहुत अच्छा करना।

दरअसल, रतिगढ़ कम्पोजिट विद्यालय चंदौली के सुदूर पहाड़ी इलाके में स्थित है। स्कूल के टीचर शिवेंद्र बच्चों के लिए किसी अपने से कम नहीं हैं. लेकिन ट्रांसफर के फैसले के बाद उन्हें वहां से जाना पड़ा। जब उनकी विदाई हो रही थी स्कूल के कई बच्चे फूट-फूटकर रो रहे थे। उन्हें रोता देखकर शिवेंद्र भी भावुक हो गए। बच्चों से मिले प्यार से वह अभिभूत हो गए। उन्होंने गले लगाकर न केवल उन्हें चुप कराया, बल्कि उन्हें समझाया कि स्कूल में और भी अच्छे टीचर मौजूद हैं इसलिए उन्हें रोना नहीं चाहिए।



Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story