उत्तर प्रदेश

रोजगार सेवकों ने जुलूस निकालकर किया जोरदार प्रदर्शन, 10 सूत्री मांगो को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

Desk Editor
6 Sept 2022 4:29 PM IST
रोजगार सेवकों ने जुलूस निकालकर किया जोरदार प्रदर्शन, 10 सूत्री मांगो को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
x

उत्तर प्रदेश के चंदौली से है, जहां सैकड़ो की संख्या में रोजगार सेवकों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। रोजगार सेवकों ने आरोप लगाया कि एक साल पहले सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ बुलाकर 10 सूत्री सुविधाएं देने का वायदा किया था।

परंतु एक साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार के द्वारा रोजगार सेवकों को कोई सुविधाएं नहीं दी गई। इसके बाद लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिला अधिकारी उमेश कुमार मिश्र को सौंपा।

दरअसल पूरा मामला जिला मुख्यालय का है जहाँ सैकडों की संख्या में रोजगार सेवकों ने जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं रोजगार सेवकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम उमेश कुमार को मुख्यमंत्री से सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर अपनी माँग रखी। एडीएम ने रोजगार सेवकों की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुँचाने का आश्वासन दिया।

वहीं रोजगार सेवकों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा रोजगार सेवकों को नियमित करने तथा उनका वेतन 7700 रुपये से बढ़ाकर 27000 रुपये करने के घोषणा किया गया था। लेकिन आज एक वर्ष बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री ने अपना वादा पूरा नहीं किया। अगर हमारी मांगे एक महीने के अन्दर पूरी नही की जाती है तो हमारा संगठन सड़क से लेकर लखनऊ में विधानसभा तक प्रदर्शन करने को बाध्य होगा

Next Story