- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- चंदौली कांड के बाद...
चंदौली कांड के बाद बेटी को न्याय दिलाने अनशन पर बैठे पिता की तबियत बिगड़ी
चंदौली के मनराजपुर गांव (Manrajpur Village) में पुलिस की दबिश के दौरान मृत गुड़िया को न्याय दिलाने का मामला अब तूल पड़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी बेटी को न्याय दिलाने की मांग पर अनशन पर बैठे गुड़िया के पिता कन्हैया यादव (Kanhaiya Yadav) की तबीयत बिगड़ गई है। बता दें, बुधवार सुबह कन्हैया को जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया गया था। वहीं गुड़िया की घायल बहन गूंजा की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि चिकित्सकों ने उसे ऑक्सीजन लगाया है। गौरतलब है कि बीते रविवार को मनराजपुर गांव में पुलिस की दबिश के बाद युवती गुड़िया की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। वहीं छोटी बेटी गूंजा भी जख्मी हालत में मिली थी। गूंजा को सोमवार रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गुड़िया के परिवारवालों ने पुलिसकर्मियों पर पीट-पीटकर बेटी गुड़िया की हत्या का आरोप लगाया है।