- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शहीद की पत्नी को...
शहीद की पत्नी को कलेक्ट्रेट में मिला कनिष्ठ लिपिक का पद
ओ पी श्रीवास्तव चंदौली
पुलवामा जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान अवधेश यादव की पत्नी शिल्पी यादव को कलेक्ट्रेट में कनिष्ठ लिपिक पद पर नियुक्त किया गया है। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में डीएम नवनीत सिंह चहल की उपस्थिति में पदभार ग्रहण कराया गया। जिलाधिकारी ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
प्रदेश सरकार ने पुलवामा हमले में शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी। जिला प्रशासन से आश्रितों के शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नियुक्ति रिपोर्ट तैयार कर भेजने का निर्देश दिया गया था।
जिला प्रशासन की ओर से सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद शाहिद की पत्नी को राजस्व विभाग में नौकरी दिलाने का निर्णय लिया गया। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद एडीएम बच्चा लाल के नेतृत्व में परिजनों संग शिल्पी बुधवार को लखनऊ गईं थीं। मुख्यमंत्री की ओर से नियुक्ति पत्र प्राप्त होने के बाद शुक्रवार को उन्हें पदभार ग्रहण कराया गया। वहीं शहीद चंदन राय के भाई मोहित राय को सैनिक कल्याण बोर्ड में नौकरी मिलेगी