चन्दौली

एसपी ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए 3 निरीक्षकों को और 13 उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर

Shiv Kumar Mishra
6 Dec 2022 5:24 PM IST
एसपी ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए 3 निरीक्षकों को और 13 उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर
x

चंदौली पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने निकाय चुनाव से ठीक पहले कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए तीन निरीक्षकों व 13 उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया है। डायल 112 में सेवाएं दे रहे कई उपनिरीक्षकों को थानों में तैनाती दी गई है। वहीं थानों से कई को डायल 112 व पुलिस लाइन में तैनाती दी गई है।

पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव को वाचक पुलिस अधीक्षक, विमलेश कुमार मौर्य को निरीक्षक अपराध बलुआ थाना और विनोद कुमार मिश्रा को पीआरओ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार उपनिरीक्षक अनंत भार्गव को नौगढ़ थाने से कंदवा, जयशंकर राय को डायल 112 से कोतवाली चकिया, अरूण कुमार पाठक को इलिया, रणजीत कुमार को शहाबगंज, जयप्रकाश वर्मा को नौगढ़, शिव कुमार राम को थाना अलीनगर, गणेश जी पांडेय को कोतवाली मुगलसराय, शमशेर बहादुर सिंह को धीना थाना, जीउत प्रसाद को सैयदराजा, राजीव कुमार पांडेय को कंदवा, प्रभाकर मिश्रा को इलिया से डायल 112, अजय कुमार यादव को पुलिस लाइन से मुगलसराय कोतवाली, शिवाला चौकी प्रभारी सत्यप्रकाश का तबादला पुलिस लाइन में किया गया है।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story