- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- राज्य स्तर पर शिक्षिका...
राज्य स्तर पर शिक्षिका निशा सिंह और अनुराधा कुमारी चयनित
चन्दौली, जिले की शिक्षिका निशा सिंह और अनुराधा कुमारी का चयन राज्य स्तर पर हुआ है। चयनित शिक्षक भारत सरकार की ओर से संचालित वन क्लास वन चैनल के तहत पीएम ई विद्या डीटीएच टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले वीडियो सामाग्री को आधुनिक तरीके से डिजाइन कर उसे उपयोगी बनाएंगे।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं शिक्षण परिषद की ओर से राज्य स्तर के सभी विद्यालय के विद्यार्थियों , डी एल एड के छात्रों एवं डाइट के लेक्चरर को कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं डिजिटल कंटेंट शिक्षिका निशा सिंह द्वारा पूर्व में किया जा चुका है। इस कार्यक्रम से प्रदेश के लगभग दो करोड़ बच्चे लाभान्वित होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने चयनित शिक्षकों को बधाई दी है।
दरअसल,पीएम ई विद्या डीटीएच टीवी चैनल पर के तहत पूरक शिक्षा प्रदान की गई है। सीखने के संसाधन उपलब्ध कराकर अब सभी राज्य व संघ शासित प्रदेश बच्चों के घरों तक शिक्षा पहुंचाने का कक्षा एक से 12 तक के लिए प्रदेश प्रयास किया जाता है। कोविड 19 के की भाषाओं में इसी तकनीक का प्रयोग कारण बंद रहे स्कूलों में भी इसी योजना कर शिक्षा प्रदान कर सकेंगे।