- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कश्मीरी छात्रों के...
कश्मीरी छात्रों के खिलाफ राजद्रोह में चार्टशीट हुई पेश, पाकिस्तान की जीत पर मनाया था जश्न
पाकिस्तान की जीत पर तीन कश्मीरी छात्रों ने जश्न मनाया था| अब जगदीशपुरा पुलिस ने उन तीनों कश्मीरी छात्रों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह, साइबर आतंकवाद की धारा के तहत चार्जशीट कोर्ट में पेश की है। बता दें कि आरोपित छात्रों की गिरफ्तारी को 90 दिन पूरे हो रहे थे। पुलिस चार्जशीट नहीं लगाती तो उन्हें जमानत मिल जाती। पुलिस ने चार्जशीट के लिए शासन से अनुमति मांगी थी। अनुमति नहीं आई थी। समय सीमा पूरी हो रही थी इसलिए आनन-फानन में मंगलवार को चार्जशीट पेश की गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को हराया था। बिचपुरी स्थित आरबीएस की इंजीनियरिंग संकाय के हॉस्टल में जश्न मनाया गया था। वहीं जश्न की जानकारी पुलिस को सोशल मीडिया से हुई थी। पुलिस ने कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अली गनी को गिरफ्तार किया था। इस मामले में सीधे मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया था।
बता दें कि शासन के निर्देश पर मुकदमे में राष्ट्रद्रोह की धारा बढ़ाई गई थी। पुलिस ने आरोपित छात्रों को जेल भेजा था। पुलिस ने आरोपित छात्रों के मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे थे। थाना जगदीशपुरा के प्रभारी निरीक्षक प्रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी छात्र जेल में बंद हैं। साथ ही 90 दिन में चार्जशीट पेश की जानी थी। जिसकी समय सीमा खत्म हो रही थी। अब पुलिस ने कोर्ट में अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है।
वहीं इस मामले में सिंह का कहना है कि शासन की अनुमति आ जाएगी। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट बाद में कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी। रिपोर्ट जल्द भेजने के लिए पत्राचार किया गया है। बता दें कि चार्जशीट पेश नहीं की जाती तो आरोपित छात्रों को जमानत मिल जाती। कोर्ट में सुनवाई के दौरान उन्हें इसका लाभ मिलता। पुलिस कठघरे में आ जाती।