चित्रकूट

आईपीएस अंकित मित्तल के गले की हड्डी बना फर्जी एनकाउंटर, एसपी समेत 14 लोगों पर केस दर्ज

Shiv Kumar Mishra
30 July 2022 12:19 PM IST
आईपीएस अंकित मित्तल के गले की हड्डी बना फर्जी एनकाउंटर, एसपी समेत 14 लोगों पर केस दर्ज
x

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट धाम रेंज आईपीएस अधिकारियों के लिए नुकसान दायक साबित हो रही है। पहले महोबा जिले के एसपी रहे आईपीएस मणिलाल पाटीदार आज तक पुलिस की गिरफ़्तारी से लापता है। यूपी पुलिस ने उन पर एक लाख का इनाम घोषित किया है। अब एसपी चित्रकूट धाम रहे अंकित मित्तल के खिलाफ भी एक रिपोर्ट दर्ज की गई है।

चित्रकूट जिले में हिस्ट्रीशीटर को बीच रास्ते से उठाकर फर्जी एनकाउंटर की कहानी सामने आई है। यह रिपोर्ट विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र जनपद चित्रकूट के आदेश से दर्ज कराई गई है। इस रिपोर्ट में तत्कालीन एसपी अंकित मित्तल समेत 14 नामजद और चार पाँच अज्ञात लोगों के नाम दर्ज किए गए है।

मध्यप्रदेश के सतना जिले की रहने वाली आवेदिका नथुनिया ने कोर्ट में वाद दर्ज कराया था। महिला के मुताबिक इनामी आरोपी को पुलिस रास्ते से अपहरण करके ले गई। महिला ने बताया मेरा पति केस के सिलसिले में सतना कोर्ट गए हुए थे वहाँ रास्ते में कुछ वाइक सवार लोगों ने अपहरण करके मेरे पति का फर्जी एनकाउंटर कर दिया।

अब कोर्ट ने तत्कालीन एसपी अंकित मित्तल समेत 14 पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि आईपीएस अंकित मित्तल इस समय बरेली पीएसी में तैनात है।

Next Story