उत्तर प्रदेश

चित्रकूट में भी किसान बिल को लेकर किसान हुए नाराज

Shiv Kumar Mishra
1 Dec 2020 10:04 AM IST
चित्रकूट में भी किसान बिल को लेकर किसान हुए नाराज
x

चित्रकूट जिला मुख्यालय में किसानों ने बिल के विरोध में सड़क जाम कर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग की है। सदर एसडीएम रामप्रकाश ने पहुचकर आंदोलित किसानो को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और ज्ञापन लिया।

इस दौरान पुलिस से किसान नेताओ की झड़प भी होती रही। किसान नेताओ ने दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही की निंदा की और किसान बिल वापस लेने को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम को सौपा है।

किसान नेता आकाश सिंह पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी बिल लाकर किसानों के साथ धोखा किया है और जब किसान अपने हक को लेकर दिल्ली में जाकर आंदोलन कर रहे है तो सरकार किसानों पर लाठी चार्ज कर रही है और पानी की बौछार डाल रही है।

जिसके विरोध में वह जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर सदर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर किसान विरोधी बिल वापस लेने की मांग की है और स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने की गुजारिश की है।

Next Story