चित्रकूट

चोरी की मोटरसाइकिलों व इंजन के साथ आधा दर्जन वाहन चोर गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
6 Dec 2020 4:51 PM GMT
चोरी की  मोटरसाइकिलों व  इंजन के साथ आधा दर्जन वाहन चोर गिरफ्तार
x

चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार यादव के नेतृत्व में कोतवाली कर्वी निरीक्षक अपराध रामाश्रय यादव तथा उनकी टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोरीं करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 6 सदस्यों को चोरी की 11 मोटरसाइकिलों व मोटरसाइकिल का इंजन के साथ गिरफ्तार किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षक अपराध कोतवाली कर्वी तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गणेश बाग तिराहा से मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त छोटा उर्फ लाला उर्फ लक्ष्मीनारायण तिवारी पुत्र भागवत प्रसाद निवासी रेउना कोतवाली नगर जनपद बांदा, हीरामनी उर्फ नंगा केवट पुत्र भागीरथ निवासी टेरा महुटा थाना अतर्रा जनपद बांदा हालपता गोकुलपुरी चितरा कोतवाली कर्वी, अली बक्श पुत्र खिलाड़ी निवासी कस्बा करतल थाना नरैनी जनपद बांदा, राहुल उर्फ राजू सिंह पुत्र चन्द्रमोहन सिंह निवासी पिपरहरी थाना नरैनी, जीतेन्द्र वर्मा पुत्र राजा वर्मा निवासी पचोखर थाना अतर्रा जनपद बांदा, रामराज अहिरवार पुत्र महेश अहिरवार निवासी प्रतापपुर थाना अजयगढ़ जनपद पन्ना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगणों से पूछताछ पर उन्होने बताया कि 10-12 दिन पहले दोनों गाड़ी कचहरी कर्वी से चोरी की थी। दोनों मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में कोतवाली कर्वी में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उन्होने कहा कि उनका का संगठित गिरोह है। उनका मुख्य कार्य अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिलों को चोरी कर उनके रजिस्ट्रेशन नम्बर बदलकर चेचस नंबर व इंजन नंबर मिटा कर बेचकर धन अर्जित करना है । गिरोह के सदस्य अलीबक्श व जीतेन्द्र मोटरसाइकिल मिस्त्री है। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की गयी 11 मोटरसाइकिलें बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त छोटा तिवारी उर्फ लाला उर्फ लक्ष्मीनारायन के विरूद्ध आधा दर्जन के करीब अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कर्वी अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बरामदगी करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है। गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक अरविन्द्र मौर्य, शिवकुमार यादव, राजीव कुमार, आरक्षी अनिल कुमार पाल, अंकित यादव, अखिलेश यादव, अभय सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सूरज तोमर चित्रकूट

Next Story