चित्रकूट

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत धूमधाम से हुए गरीब बेटियों के विवाह

Shiv Kumar Mishra
11 Dec 2020 3:39 PM GMT
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत धूमधाम से हुए गरीब बेटियों के विवाह
x

चित्रकूट: लोनिवि राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, सांसद आरके सिंह पटेल तथा जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की उपस्थिति में समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड चित्रकूट धाम कर्वी के अंतर्गत मंदाकिनी अतिथि गृह कालूपुर के सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

लोनिवि राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि आज बड़े सौभाग्य का विषय है कि हमारे जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। उन्होंने गरीब बेटियों के शादी के लिए यह योजना प्रदेश सरकार पर बनाई है। जिसमें आज जनपद पर बड़े हर्ष के साथ सामूहिक विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हो रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की इच्छा रहती है कि सांसद, मंत्री, विधायक जनपदों पर जाकर सामूहिक विवाह कराएं। उन्होने कहा कि नशाखोरी से आप लोग दूर रहे। जिलाधिकारी ने बहुत अच्छी बात कहा कि आप लोग कलेक्टर की बेटी के साथ विवाह करा रहे हैं। आप लोग इन बेटियों का अच्छी तरह से अपनी धर्म पत्नियों का धर्म निभाते हुए करें। आप लोगों को वेद मंत्रों के साथ विवाह कराया जा रहा है। यह कार्य सामाजिक व आर्थिक रूप से अच्छा है। आज हम सब लोग इस विवाह में भावना पूर्वक शामिल होकर विवाह संपन्न करा रहे हैं।

सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि आपका जीवन सुखमय हो। यह बेटियां जिले की बेटियां हैं। मुख्यमंत्री की बेटियां हैं। पहले समाज कल्याण विभाग से इस योजना में 10 हजार रुपए दिया जाता था और गरीब व्यक्ति परेशान होता था। मुख्यमंत्री ने जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तो उन्होंने सामूहिक विवाह योजना को लागू कर गरीब परिवारों को लाभान्वित कराया है। उन्होने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस वर्ष कम जोड़ों की विवाह कराया जा रहा है। गत वर्षो में काफी संख्या में विवाह कराए गए हैं। उन्होने कहा कि इस योजना में 51 हजार रुपए की राशि गरीब कन्याओं के विवाह में खर्च की जा रही है। गांव का गरीब व्यक्ति कर्ज लेकर अपनी बेटियों की शादी करता था और वह ऋणी हो जाता था। इसमें हमारी सरकार ने बेटियों के लिए भारत सरकार व प्रदेश सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर आगे बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह लागू करके गांव की गरीब की बेटियों की शादी करा रहे हैं। भारत हमारा तभी आत्मनिर्भर होगा जब गांव का गरीब अपने पैरों पर खड़ा होगा। उन्होने कहा कि आप लोग आज शादी के साथ ही संकल्प लें कि हम नशा से दूर रहेंगे। अगर हमारे वर वधू पान, गुटखा खाते हैं तो आज इसी हवन कुंड पर छोड़कर जाएं। अगर यह सब छोड़ देंगे तो आपका परिवार खुशहाल रहेगा और हम लोग भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाने का कार्य सफल करेंगे।

जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने कहा कि आज हम लोगों का सौभाग्य का विषय है कि जनपद के सभी विकास खंडों में 65 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह शासन की अच्छी योजना है। हर माता-पिता की इच्छा होती है कि वह अपनी बेटी को अच्छी जगह विवाह करें। इस योजना का लोगों को लाभ मिला और वह आज खुश हैं। आज गायत्री परिवार के लोगों द्वारा वैवाहिक रीत रिवाज के साथ विवाह कराया जा रहा है। लोगों के लिए यह सौभाग्य का विषय है कि हम अपनी बेटी का विवाह धूमधाम से कर रहे हैं। प्रत्येक जोड़ों को अच्छी गुणवत्ता का सामान दिया जा रहा है और कुछ सहयोग भी सामाजिक लोगों द्वारा दिया गया। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि जिन बेटियों के परिवार में शौचालय उपलब्ध नहीं है, उन्हें तत्काल व्यवस्था कराएं। उन्होने कहा कि बेटियां अभिशाप नहीं वरदान है, यह बेटियां यह हमारी बेटियां हैं, उसी धूमधाम के साथ हम विदा करेंगे। उन्होने कहा कि यह बेटियां जिलाधिकारी की बेटियां हैं। वर व उनके पारिवारिकजन उनकी बेटियों को स्वीकार करें और इन्हें अच्छी तरह से लालन पालन करें। जिला प्रशासन हमेशा आप लोगों के साथ है। जनपद में पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन विवाहित बेटियों को शासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला द्वारा किया गया। विवाह के दौरान जिलाधिकारी ने वैवाहिक जोड़ों को पुरस्कृत करते हुए आशीर्वाद भी दिया तथा खंड विकास अधिकारी करबी राजेश नायक द्वारा प्रति विवाहित जोड़ों को घड़ी व साल, स्वास्थ विभाग द्वारा नई पहल किट, पत्रकार संदीप अग्रहरी ने डिनर सेट, ग्राम प्रधान खोही प्रतिनिधि अरुण कुमार त्रिपाठी द्वारा कामतानाथ की फोटो व पारितोषिक तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ नीलम सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह के लिए सरकार की तरफ से 51 हजार रुपए की धनराशि प्रत्येक जोड़ा पर खर्च की जाती है। जिसमें 35 हजार रुपए नगद कन्या के खाते में दिए जाते हैं। कन्या के जेवरात एवं श्रंगार के लिए 10 हजार रुपए व 6 हजार रुपए आयोजन के रूप में खर्च किया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 - 21 के लिए शासन की तरफ से 65 जोड़ों का लक्ष्य सामूहिक विवाह का मिला है। जिसमें जिले के पांचों विकासखंड पर 10- 10 शादियां, नगर पालिका व नगर पंचायत में 5-5 शादियों का लक्ष्य दिया गया है जो आज संपन्न कराया गया।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भारतीय जनता पार्टी के राज कुमार त्रिपाठी, सुरेश कुमार अनुरागी, उप जिलाधिकारी सदर राम प्रकाश, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यसवंत मौर्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत अधिकारी शिवम सिंह, सचेन्द्र सिंह, मान सिंह का विशेष योगदान रहा ।

इसी प्रकार ब्लाक मुख्यालय पहाड़ी के परिसर मे मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना कार्यक्रम शुभारंभ लोक निर्माण विभाग मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय और सासंद आर.के. सिंह पटेल ने किया। यहा सामूहिक विवाह योजना मे 13 वर-वधू की शादी हुई। जिसमे सभी जोडों को मोबाइल, आभूषण, डेली यूज साडी, ट्राली बैग, पेटीकोट, चुनरी, शेरवानी, कुकर, थाली, टंकी स्टील, लोटा, कटोरी चम्मच, गिलास, परात, श्रृंगार दानी, साफा, टोपी, ब्लाउज, वैवाहिक साडी, कम्बल, साल, मंगल सूत आदि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सासंद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप तोमर, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी रेखा यादव, प्रमुख प्रतिनिधि देशराज यादव, ग्राम प्रधान पहाड़ी प्रतिनिधि विजय बहादुर सिंह, उपजिलाधिकारी राजापुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी ओम प्रकाश मिश्र, क्षेत्राधिकार राजापुर, थाना प्रभारी पहाड़ी श्रवण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजेश यादव, प्रवीण सिंह, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी, मंगल यादव, वरिष्ठ बाबू तनवीर कुरैसी, मनरेगा बाबू अतुल खरे, सहित दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सूरज तोमर चित्रकूट

Next Story