उत्तर प्रदेश

ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से दबंगों द्वारा रोकी गई सडक को बनवाने कि की मांग

Shiv Kumar Mishra
11 Dec 2020 8:59 PM IST
ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से दबंगों द्वारा रोकी गई सडक को बनवाने कि की मांग
x

चित्रकूट के राजापुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत महुवागांव के मजरा उत्तमपुर में आजादी के 74वर्ष बीत जाने के बावजूद भी आने जाने व पशुओं के निकलने के लिए आम रास्ता न होने के कारण गांव के लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है जिसके लिए ग्रामीणों ने अपनी काश्तकारी दान में देकर आम रास्ता बनवा रहे हैं लेकिन गांव के कुछ आराजकतत्वो के द्वारा व्यवधान डाला जा रहा है जिस पर ग्रामीणों ने शपथ पत्र के माध्यम से उपजिलाधिकारी राजापुर को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आम समस्या के लिए निस्तारण कराने की मांग किया हैं।

बताते चले कि महुवागांव के मजरा उत्तमपुर के काश्तकार कल्लू पुत्र सूरजयादव ,राजकरन यादव ने बताया कि मजरा उत्तमपुर में नहर पटरी से गांव की ओर कोई ऐसा रास्ता नहीं हैं कि लोग अपने वाहनों के माध्यम से गांव तक पहुंच सके आजादी के 74 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी कोई भी जनप्रतिनिधियों के द्वारा आम रास्ता की ओर ध्यान नही दिया गया जबकि कई बार चुनाव के समय आम रास्ता बनवाने की मांग की गई थी लेकिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिये गए आश्वासन खोखले साबित हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जब बरसात के समय आधी रात को महिलाएं प्रसव की वेदना से तड़पती हैं तब चारपाई में रोड तक ले जाते समय तड़प तड़प कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर देती है इन समस्याये को देखते हुए गांव के कल्लू पुत्र सूरज यादव तथा राजकरन यादव ने अपनी भूमधरी गाटा संख्या 1204,1205,1206 से आम रास्ता बनवाया जा रहा है वही गाटा संख्या 1462,1461 जो गांव के संगम सिंह व भूपत सिंह पुत्र चंद्रभूषण सिंह व विकास सिंह पुत्र हरिश्चंद्र सिंह के खेत पड़ते हैं तथा ग्राम प्रधान सुयश सिंह ने बताया कि काश्तकारों के सहमति से महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना ( मनरेगा) से सड़क का काम कराया जा रहा है लेकिन कुछ लोगो द्वारा आपत्ति करने पर काम बंद करा दिया गया हैं ।

वही गांव के स्वयंप्रकाश मिश्र, सीताराम,रामचंद यादव,विजय बहादुर यादव, वीरेंद्र प्रसाद यादव, रामरूप प्रजापति, अमोल यादव ,रामशकर यादव, मैयादिन ,रामसुख,सुखलाल आदि ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा से शपथ पत्र के माध्यम से शिकायती प्रार्थना पत्र देकर सड़क की पैमाइस करा कर पुनः काम चालू कराने की मांग की हैं।

रिपोर्ट- सूरज तोमर चित्रकूट

Next Story