चित्रकूट

अलग - अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल

Shiv Kumar Mishra
11 Dec 2020 10:07 AM IST
अलग - अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल
x
दोनों मृतक परिवारों में मचा कोहराम, परिजनों के नहीं थम रहे आँसू

राजापुर थाना क्षेत्र में अलग - अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत तथा एक के मामूली चोंटें आई हैं। घटना की सूचना पाकर राजापुर पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० दीपांशू प्रताप सिंह ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया तथा एक गम्भीर रूप से घायल को जिला चिकित्सालय में रिफर कर दिया है।

राजापुर - कमासिन मार्ग रायपुर के पठान पुरवा रोड के पास बाजार से दवा कराकर घर वापस लौट रहे मदारी खाँ पुत्र फौज खाँ (75वर्ष) निवासी रायपुर मजरा पठान पुरवा अपनी साइकिल से घर जा रहा था तभी करीब 2ः00 बजे राजापुर की तरफ से आ रहे चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार वृद्ध काफी दूर जा गिरा और गम्भीर रूप से घायल हो गया। साइकिल को ठोकर मारने के बाद चार पहिया वाहन खाई में जा गिरा और मौके से गाड़ी चालक सहित फरार हो गए।

घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, एसआई कन्हैयालाल पाण्डेय, अर्पित पाण्डेय, दीपक यादव घटनास्थल में पहुँचकर आनन - फानन में घायल मदारी खाँ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजापुर में भर्ती कराया जहाँ डॉ० दीपांशू प्रताप सिंह ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पाँच पुत्र हैं इदरीश, कैय्यद, शहादत, यूनुस, अफरोज तथा तीन पुत्रियाँ हैं। मृतक की पत्नी अकबरी घटना की सूचना से बेसुद हो गई और परिवार का रों - रों कर बुरा हाल है।

वहीं दूसरी घटना ग्राम पंचायत सिकरी अमान के पास करीब 4ः00 बजे मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन की आमने - सामने टक्कर हो जाने से राजेश पुत्र सूरजभान (40वर्ष), शिवशरण पुत्र धर्मराज (38वर्ष), प्रदीप पुत्र शिवचरण (16वर्ष) निवासी छीबों घायल हो गए। जिसमें शिवचरण व राजेश को गम्भीर चोंटें आई हैं और प्रदीप के मामूली चोंटें आई हैं। घटना की सूचना पाकर आनन - फानन में 112 नं0 की गाड़ी मौके पर पहुँची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया जहाँ प्रभारी चिकित्साधिकारी ने राजेश को मृत घोषित कर दिया तथा गम्भीर रूप से घायल शिवचरण को जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया है व प्रदीप को मामूली चोंटें आई हैं। मृतक की पत्नी नथिया देवी, माँ बिटनिया का रों - रों कर बुरा हाल है। मृतक की दो पुत्रियाँ लक्ष्मी व रेशमा तथा दो पुत्र दीपेश व बिजेश है।

प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा कर शव विच्छेदन हेतु जिला चिकित्साल्य कर्वी भेज दिया है।

रिपोर्ट- सूरज तोमर चित्रकूट

Next Story