- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- CM योगी आदित्यनाथ ने...
CM योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को दी मात रिपोर्ट आई नेगेटिव, ट्वीट करके दी जानकारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से जंग जीत ली है. सीएम ने खुद इसकी जानकारी दी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूं. सीएम ने लोगों का भी आभार जाताया. उन्होंने कहा कि आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 अप्रैल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इस बात की जानकारी खुद सीएम ने ट्वीट करके दी थी. उन्होंने कहा था कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं. सभी कार्य वर्चुअली तौर पर कर रहा हूं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर आगे लिखा था कि, प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं.
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 35,156 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में कोरोना से 298 लोगों की मौत हो गई. आज राज्य में अभी तक कोरोना से सबसे अधिक मौतें हुईं. गुरुवार को प्रदेश में एक दिन में 25 हजार 613 मरीज ठीक हुए. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के तीन लाख नौ हजार 237 मरीज सक्रिय हैं. लखनऊ में एक दिन में 4,126 मरीज मिले हैं. वहीं राजधानी के 4425 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.वहीं एक दिन में 37 लोगों की मौत हो गई.