- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- योगी सरकार का तोहफा,...
योगी सरकार का तोहफा, होली तक बढ़ाई गई फ्री राशन योजना, गेहूं-चावल के साथ तेल और दाल भी मिलेगी
अयोध्या : दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया है। कोरोना काल में शुरू हुई फ्री राशन योजना को होली तक बढ़ा दिया गया है। सीएम योगी के इस फैसले से यूपी के 15 करोड़ लोगों को फायदा मिलने वाला है। सीएम योगी ने फ्री राशन योजना के तहत गेहूं-चावल के अलावा दाल, तेल और नमक भी देने का फैसला किया है। दिवाली से ठीक एक दिन पहले अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव समारोह में भाग लेने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में शुरू की गई PMJKY मुफ्त राशन योजना को होली तक बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ प्रदेश के करीब 15 करोड़ लोगों को हर महीने मिलेगा। साथ ही सीएम योगी ने कहा, फ्री राशन योजना में मिलने वाला गेहूं और चावल के साथ-साथ अब दाल, तेल और नमक भी बांटा जाएगा। दिवाली पर सीएम योगी की इस घोषणा से लोगों में खुशी है।
आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान शुरू हुए राशन वितरण में 122 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न बांटा गया। यूपी सरकार की ओर से 2339556.740 मीट्रिक टन व पीएमजीकेएवाई में 9853889.085 मीट्रिक टन राशन बांटा जा चुका है। प्रदेश में करीब 33705755 राशन कार्ड धारक हैं। प्रदेश सरकार ने 80 हजार कोटेदारों के माध्यम से राशन हर गरीब व बेसहारा लोगों तक राशन पहुंचाने का काम किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चार चरणों में राशन वितरण किया गया।
इसमें प्रथम चरण में अप्रैल से जून 2020 में 140603565 लाभार्थियों को 2085003 मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया। इसी तरह दूसरे चरण में जुलाई से नवंबर 2020 में 3536373.863 मीट्रिक टन गेहूं व चावल का वितरित किया गया। तीसरे चरण मई व जून 2021 में 14 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 1413984.816 मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया। सरकार की ओर से जुलाई से अक्तूबर में अब तक 96 प्रतिशत लाभार्थियों तक फ्री राशन पहुंचाने का काम किया। चार महीने में सरकार की ओर से 2818527.091 मीट्रिक टन खाद्यान्न लोगों तक पहुंचाया।
31 साल पहले रामभक्तों और कार सेवकों पर चलाई गई थी गोलियां
दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 31 साल पहले अयोध्या में रामभक्तों और कार सेवकों पर गोलियां चलाई गई थीं। जय श्रीराम का जाप करना और राम मंदिर के समर्थन में आवाज उठाना आपराध माना जाता था। उन्होंने कहा कि अगली बार जब कार सेवा होगी, तो भगवान राम और भगवान कृष्ण के भक्तों पर गोलियों की नहीं बल्कि फूलों की बारिश की जाएगी। राम मंदिर निर्माण को लेकर सीएम योगी ने कहा कि 2023 तक पूरा कर मंदिर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।