उत्तर प्रदेश

आखिर सीएम योगी ने किसे कहा- जो एक्सीडेंटल हिंदू होगा तो यही होगा

सुजीत गुप्ता
19 Sept 2021 10:50 AM IST
आखिर सीएम योगी ने किसे कहा- जो एक्सीडेंटल हिंदू होगा तो यही होगा
x
पिछली सरकारों पर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ''उत्तर प्रदेश पहले दंगों का प्रदेश हुआ करता था, लोगों को.....

यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी हर पार्टी करने लगी है लेकिन इसके साथ ही जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है वो भी बिना नमा लिए क्योंकि शनिवार को लखनऊ महानगर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, '' निर्दोष लोगों की संपत्ति एवं सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों का एक ही उपचार है -बुलडोजर।'' उन्होंने कहा कि पहले डीजीपी आवास के पास एक शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जा था, मैंने कहा कि इसका एक ही उपचार है- बुल्डोजर। कभी-कभी ज्यादा पंचायत न करके सीधे जवाब देने की जरूरत होती है।''

इसके अलावा मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बिना नाम लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''देश में आपदा के समय एक पार्टी के लोग इटली भाग जाते हैं, देवी-देवताओं पर टिप्पणी करना, राम-कृष्ण को नकारना उनकी प्रवृत्ति का हिस्सा है, जो एक्सीडेंटल हिन्दू होगा तो यही होगा।''

समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ''पिछली सरकार में पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग बाढ़ में डूबे रहते थे, बच्चे एवं नागरिक इंसेफेलाइटिस और डेंगू की चपेट में आकर तड़पते थे। उस समय, जिम्मेदार लोग सैफई में फिल्मी हस्तियों के नृत्य का आनंद लेने में व्यस्त रहते थे। मुझे समझ में नहीं आता कि स्वार्थ में लोग राष्ट्र व समाज हित कैसे भूल जाते हैं।''

पिछली सरकारों पर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ''उत्तर प्रदेश पहले दंगों का प्रदेश हुआ करता था, लोगों को कर्फ्यू का सामना करना पड़ता था, वे कोई भी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से नहीं मना सकते थे । उत्तर प्रदेश की छवि ऐसी हो गई थी उत्तर प्रदेश का नौजवान कभी उत्तर प्रदेश के बाहर जाता था उसको लोग किस नजर से देखते थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद पिछले साढे़ चार वर्ष में एक भी दंगा उत्तर प्रदेश में नहीं हुआ है।''



Next Story