उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने कहा- सरकारी कॉलेजों से MBBS करने वाले हर डॉक्टर को करना होगा ये काम

Sujeet Kumar Gupta
23 Sept 2019 6:11 PM IST
सीएम योगी ने कहा- सरकारी कॉलेजों से MBBS करने वाले हर डॉक्टर को करना होगा ये काम
x

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाले हर डॉक्टर के लिए गांवों में दो साल काम करना अनिवार्य होगा।

मुख्यमंत्री ने लखनऊ में आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, 'इसके लिए इन डॉक्टरों से बॉन्ड भरवाया जा रहा है.' उन्होंने कहा, 'सरकारी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस करने वाले हर डॉक्टर को दो साल गांवों में काम करना अनिवार्य होगा. वहीं, एमडी और एमएस करने वाले डॉक्टर भी एक साल अनिवार्य रूप से गांवों में काम करेंगे. साथ ही, इंटर्नशिप के लिए भी सरकार को कोई मजबूर नहीं करेगा.'

योगी ने कहा कि 1947 से 2012 तक 12 मेडिकल कॉलेज बने थे. पंद्रह नए मेडिकल कॉलेजों के लिए हम काम कर रहे हैं. सात नए मेडिकल कॉलेज इस दौरान खोल दिए गए हैं. हर जिले में लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दी गई है. यह लोगों की जिंदगी बचाने का काम कर रही है।


Next Story