उत्तर प्रदेश

जब सीएम योगी ने काफिला रुकवा कर घायल जवान को बेहतर इलाज के दिए थे निर्देश, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

सुजीत गुप्ता
31 Aug 2021 11:04 AM IST
जब सीएम योगी ने काफिला रुकवा कर घायल जवान को बेहतर इलाज के दिए थे निर्देश, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
x

लखनऊ में सरोजनी नगर में एयरपोर्ट के पास सोमवार देर शाम वीआईपी ड्यूटी के दौरान पीएसी का जवान अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रयागराज के सराय इनायत थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी लल्लू प्रसाद यादव पीएसी की 35 बटालियन की ए कंपनी में तैनात थे।

सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री को मथुरा से एयरपोर्ट आना था। इसके चलते एयरपोर्ट चौराहे पर लल्लू प्रसाद यादव तैनात थे। तभी अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारकर भाग गया। सूचना पर एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा व सरोजिनी नगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घायल पीएसी जवान को लोकबंधु अस्पताल भेजा गया।

इसी बीच मुख्यमंत्री का काफिला एयरपोर्ट के बाहर निकला तो हादसे की जानकारी पाकर वह रुक गए। मुख्यमंत्री ने अपने सुरक्षा अधिकारी को घायल जवान के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मगर अस्पताल ले जाने पर लल्लू प्रसाद यादव को मृत घोषित कर दिया गया।

इंस्पेक्टर सरोजनी नगर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से हादसा करने वाले वाहन के बारे में जानकारी बताई जा रही है।मामले में रिपोर्ट दर्ज कर चालक की गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं हादसे में मृत पीएसी जवान के परिजनों को सूचना भेजी गई है।


Next Story