उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अगले सप्ताह में जारी कर सकती है उम्मीदवारों की, पहली लिस्ट

Desk Editor
17 Oct 2021 6:18 PM IST
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अगले सप्ताह में जारी कर सकती है उम्मीदवारों की, पहली लिस्ट
x

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अगले सप्ताह में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द ही जारी की जाएगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राज्य चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें फैसला किया गया कि उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द जारी की जाएगी।पहली लिस्ट में 35-40 उम्मीदवारों के नामों की हो सकती है घोषणा

कांग्रेस के 50 प्रत्याशी तय

-सभी विधायकों को मिलेगा टिकट

-पिछला तीन चुनाव जीत चुके लोगों को भी टिकट

-पिछले चुनावों में दूसरे नंबर पर रहने वाले भी होंगे उम्मीदवार


पहले कयास लगाए जा रहे थे कि उम्मीदवारों की पहली लिस्ट दीपावली तक हो सकती है जारी..

पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द जारी करने सहमति बनी थी। इसमें सभी जिलों और शहर इकाइयों से दावेदारों के प्रस्ताव मंगवाने को कहा गया था। उम्मीद की जा रही है कि चुनाव की पहली लिस्ट दीपावली तक जारी हो सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट में कितने पुराने पटाखे फोड़ना चाहेगी, मतलब पुराने उम्मीदवारो को मैदान में लेकर उतरेगी।

Next Story