उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में तेजी से फैलता कोरोना, 24 घंटे में इन 4 जिलों से सामने आए 1 हजार से ज्यादा नए मामले

Sakshi
10 Jan 2022 7:41 PM IST
उत्तर प्रदेश में तेजी से फैलता कोरोना, 24 घंटे में इन 4 जिलों से सामने आए 1 हजार से ज्यादा नए मामले
x
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गाजियाबाद में 1385, गौतमबुद्धनगर में 1223, लखनऊ में 1114, मेरठ में 1071 नए कोरोना मरीज मिले है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है| प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8334 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान चार कोरोना मरीजों की मौत हुई जबकि 335 लोग ठीक हुए। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33,946 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार कल 2,01,465 कोविड सैंपलों की जांच की गई जिसमें 8334 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बता दें कि बीते 24 घंटे में प्रदेश के चार जिलों में 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गाजियाबाद में 1385, गौतमबुद्धनगर में 1223, लखनऊ में 1114, मेरठ में 1071 नए कोरोना मरीज मिले है।

इसके अलावा वाराणसी में 285, आगरा में 264, मुरादाबाद में 250, कानपुर नगर और गोरखपुर में 205, मथुरा में 185, मुजफ्फरनगर में 161, सहारनपुर में 148, झांसी में 134, बुलंदशहर में 133, अलीगढ़ में 121, शामली में 113, प्रयागराज में 106, बरेली में 88, रामपुर में 70, बागपत में 65, बाराबंकी में 62, अमरोहा में 55, अयोध्या में 52, गाजीपुर में 51, हाथरस में 39, संभल में 38, बिजनौर में 38, हरदोई में 38, हापुड़ में 37, रायबरेली में 35, जौनपुर में 34, शाहजहांपुर में 31 कोरोना केस मिले हैं।

इसके अलावा मैनपुरी में 29, चंदौली में 28, सीतीपुर में 28, देवरिया में 25, फर्रुखाबाद में 25, बहराइच में 24, इटावा में 23, ललितपुर में 19 और कन्नौज में 19, आजमगढ़ में 17 व फिरोजाबाद में 17, गोंडा के 15, अंबेडकरनगर में 13, मिर्जापुर में 13, कासगंज में 13 और उन्नाव में 13, औरैया में 12, लखीमपुर खीरी में 12, सुल्तानपुर में 12, महाराजगंज में 12, एटा में 11, बलिया में 11, अमेठी में 10, पीलीभीत में 9, कानपुर देहात में 9, मऊ में 7, सिद्धार्थनगर में 6, कुशीनगर में 5, बलरामपुर में 3, फतेहपुर में 3, हमीरपुर में 3, श्रावस्ती में 2, संतकबीरनगर में 2, प्रतापगढ़ में 2, बांदा में 2, महोबा में एक, जालौन में एक, चित्रकूट में एक और भदोही में एक नया कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है|

Next Story