- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- CoronaVirus in UP :...
CoronaVirus in UP : यूपी में आज 84 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, कुल मरीजों की संख्या 1184
देशभर में रोजाना कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1184 हो गई है। इसी के साथ संक्रमण 52 जिलों तक पहुंच गया है। रविवार को 84 नए मरीज सामने आए। यूपी में अब तक 18 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
आपको बतादें भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17656 हो गई है. अब तक 559 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2842 लोग ठीक हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस खतरनाक महामारी के वैक्सीन को लेकर भारत जी-20 देशों के साथ मिलकर काम करेगा. इधर, गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले मिलने पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
84 More #COVID19 cases reported in Uttar Pradesh today. Total number of cases in the state is at 1184, including 1026 active cases, 140 discharged, and 18 deaths: State Health Department pic.twitter.com/LtIbpWYmW9
— ANI UP (@ANINewsUP) April 20, 2020
महाराष्ट्र में 466 नए केस
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 466 नए केस आए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 4666 हो गई है. वहीं, इस खतरनाक संक्रमण से 232 लोगों की जान गई है. मुंबई में आज 308 नए मामले सामने आए हैं. मुंबई में अब तक 139 लोगों की मौत हो चुकी है.
लॉकडाउन के चलते 26 मार्च को बंद हुए वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा शिवाया में रात्रि 12:00 बजे से टोल प्लाजा पर वसूली शुरू कर दी गई है। फिलहाल आने और जाने की चार-चार लाइन पर टोल टैक्स लिया जा रहा है। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान के साथ में अन्य टोल कर्मी भी मौजूद हैं। लॉकडाउन के कारण टोल पर वसूली बंद कर दी गई थी।