उत्तर प्रदेश

Coronavirus: यूपी के 53 जिलों में अब तक 1449 लोग संक्रमित, 21 की मौत, जानें- हर जिले का आंकड़ा

Arun Mishra
23 April 2020 11:21 AM IST
Coronavirus: यूपी के 53 जिलों में अब तक 1449 लोग संक्रमित, 21 की मौत, जानें- हर जिले का आंकड़ा
x
उत्तर प्रदेश में अब तक 173 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आगरा जिले से सामने आए हैं. मौतों का आंकड़ा भी इस जिले में सबसे ज्यादा है. उत्तर प्रदेश में अब तक 173 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. पढ़ें इन जिलों के आंकड़ें.

अब तक कहां कितने पॉजिटिव केस

आगरा 324, लखनऊ 170, गाजियाबाद 48, नोएडा 103, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 81, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 94, वाराणसी 19, शामली 26, जौनपुर 5, बागपत 15, मेरठ 82, बरेली 6, बुलंदशहर 22, बस्ती 20, हापुड़ 18, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 7, फिरोजाबाद 65, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 98, शाहजहांपुर 1, बांदा 3, महाराजगंज 6.

हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 43, औरैया 9, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 28, सीतापुर 17, प्रयागराज 1, मथुरा 7, बदायूं 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर 12, अमरोहा 23, भदोही में 1, इटावा 2, कासगंज 3, संभल 7, उन्नाव 1, कन्नौज 6, संत कबीर नगर 1, मैनपुरी 4, गोंडा 1, मऊ 1,एटा 3, सुल्तानपुर 1, अलीगढ़ 5 पॉजिटिव केस.

यूपी में अब तक 53 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

- यूपी में अब तक 14,496 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं.

- अब उत्तर प्रदेश की 14 लैब में कोरोना सैंपल की जांच हो रही है.

- 11,826 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है.

- यूपी में अब तक कोरोना से 21 मरीजों की मौत हुई.

- उत्तर प्रदेश में अब तक 1449 मरीज कोरोना पॉजिटिव.

- यूपी में 173 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज.

इन जिलों में हुई मरीजों की मौत

कोरोना से बस्ती में 1, मेरठ में 3, वाराणसी में 1, बुलंदशहर में 1, मुरादाबाद में 5, आगरा में 6, कानपुर 1, लखनऊ 1, फिरोजाबाद 1, अलीगढ़ में 1 की मौत.

Next Story