- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रतापगढ़ में...
प्रतापगढ़ में कर्मचारियों द्वारा एसडीएम की गिरफ्तारी की मांग, जिलाधिकारी के ऑफिस के सामने धरने पर बैठे
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में नायब नाजिर की पिटाई से हुई मौत के मामले में सरकारी कर्मचारी आरोपी एसडीएम की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और मांग पूरी करने के लिए आज सोमवार से धरने पर बैठे हैं| नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की पिटाई से हुई मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया गया है, मगर कर्मचारी अब उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं|
इस सिलसिले में विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने यहां कार्यालयों में तालाबंदी की और कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये। कर्मचारी संगठन हत्यारोपी एसडीएम ज्ञानेंद्र वक्रिम सिंह यादव की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। नायब नाजिर की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। मृतक के बेटे की तहरीर पर एसडीएम के विरुद्ध हत्या सहित कई गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ है।
मृतक के बेटे ने अपनी तहरीर में कहा है कि एसडीएम ने 30 अक्टूबर की रात में उसके पिता की डण्डे से पिटाई की थी जिससे इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।