देवरिया

सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहा है बेसिक शिक्षा विभाग, आज भी कागजों में संचालित है इस्लामियां प्राथमिक स्कूल।

Desk Editor
7 Aug 2022 6:41 PM IST
x

पहली बार उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बनने के बाद देवरिया जिले 04 वर्ष पूर्व इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय का नाम काफी चर्चा में आया था जहां 07 विद्यालयों में जिसके बोर्ड पर बकाईदे इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय लिखा था और इन स्कूलों में शुक्रवार के दिन छुट्टी रहती थी और रविवार के दिन पढ़ाई होती थी जब भारत समाचार ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था तो योगी सरकार ने इस मामले गंभीरता से लिया था

और सख्त आदेश दिया की स्कूलों का नाम इस्लामिया बदलकर दूसरा नाम रखा जाए सभी विद्यालयों के नाम बदल दिए गए और कई स्कूलों के नाम कागजों में भी बदल दिया गया लेकिन आज भी अधिकारियों के नाक के नीचे एक विद्यालय ऐसा है जिसके स्कूल के बोर्ड पर प्राथमिक विद्यालय अबूबकर नगर तो जरूर लिख दिया गया लेकिन कागजों में य़ह विद्यालय आज भी इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय के नाम से चल रहा है

आपको बता दें कि देवरिया जिला मुख्यालय के तहसील रोड पर आज भी अबूबकर नगर मोहल्ले में एक विद्यालय है जो कागजों में इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय के नाम से संचालित हो रहा है ऐसा बताया जाता है कि आजादी के पूर्व से जो इस तरह के विद्यालय चल रहे थे उनकी बोर्ड पर इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय लिखा हुआ था और ये विद्यालय शुक्रवार को बंद होते थे और रविवार को खुलते थे

वही इस विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक का कहना है की हम लोगों ने विभाग को कई बार इसकी लिखित में सूचना दी है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है यहां तक की इस मोहल्ले के सभासद ने भी अपने लेटर पैड पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस स्कूल का नाम एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखने के लिए प्रस्ताव भी भेजा है लेकिन आज भी इन अधिकारियों के नाक के नीचे और लापरवाही के चलते कागज में य़ह विद्यालय इस्लामिया के नाम से चल रहा है

Next Story