- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- देवरिया
- /
- बस की टक्कर से...
बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पास सोमवार को रोडवेज बस की चपेट में आने से बुलेट सवार दो युवकों की मौत हो गई। बस के झटके से बाइक सवार हवा में उछल कर सड़क किनारे गड्ढे में गिर पड़े।
धनौती गांव का था सुदामा
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के धनौती खुर्द निवासी खुशहाल यादव 25 वर्ष पुत्र सुदामा यादव एवं बादल अंसारी 22 वर्ष पुत्र हजरत अली अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से रामपुर कारखाना आए थे। काम निपटाने के बाद दोनों युवक को घर लौट रहे थे।
रोडबेज बस ने मारी टक्कर
अभी वह देवरिया- कसया मार्ग स्थित डुमरी राघोपुर पुल के निकट पहुंचे थे कि देवरिया की तरफ से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आ गए। बाइक को टक्कर इतनी तेज लगी कि दोनों युवक लगभग 10 फीट ऊपर हवा में उछल कर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए। हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए।
मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर बाद क्षेत्राधिकारी सदर श्रीयस त्रिपाठी भी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया