देवरिया

UP : रास्ते में फट गया जीप का टायर, बेकाबू हो बाइक से हुई भिड़ंत, सब इंस्पेक्टर रमाशंकर सिंह की दुःखद मौत

Arun Mishra
26 Oct 2022 2:05 PM IST
UP : रास्ते में फट गया जीप का टायर, बेकाबू हो बाइक से हुई भिड़ंत, सब इंस्पेक्टर रमाशंकर सिंह की दुःखद मौत
x
यह घटना मयिल थानाक्षेत्र के नरसिंहदर के पास रामजानकी रोड की है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) जिले में जीप की चपेट में आने से एक पुलिस उपनिरीक्षक की मौत हो गई, जबकि साथी हेड कांस्टेबल घायल हो गया। यह घटना मयिल थानाक्षेत्र के नरसिंहदर के पास रामजानकी रोड की है। मंगलवार (25 अक्टूबर, 2022) की सुबह एक तेज रफ्तार जीप की चपेट में मोटरसाइकिल आ गई थी, जिस पर सवार एक पुलिस उपनिरीक्षक की मौत हो गई और एक हेड कांस्टेबल जख्मी हो गया।

मिली जानकारी अनुसार जिला देवरिया में आज मंगलवार की शाम को घटना बताई जा रही है। मौजूदा समय में वह देवरिया जिले के थाना बरहज में तैनात थे। बताया जा रहा है कि बोलेरो की टॉयर फटने से हादसा हुआ है। इनके साथ गए दीवान की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

बताते चलें कि रमाशंकर यादव जी के रगो में मिलनसार मृदुभाषी स्वभाव कूट कूट कर बसी थी। पडरौना में जब तक रहे तब तक अपनी कार्यकुशलता व्यावहारिक छाप लोगो में छोड़ा था, यही वजह हैं आज जो जान और पहचान रहा हैं वह घटना सुनकर मर्माहत आहत हो रहा हैं और भगवान से प्रार्थना कर रहा है कि हे ईश्वर इस असहनीय दुःख की घड़ी में परिवारजनों की धैर्य बढ़ाए और मृतात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे।

Next Story