देवरिया

बरौनी से चलकर नई दिल्ली जा रही वैशाली एक्सप्रेस दो बार दो हिस्सों में बंटी, आधे यात्री रास्ते में और आधे पहुंचे स्टेशन, फिर मचा हडकम्प

Special Coverage News
21 Dec 2018 2:09 PM IST
बरौनी से चलकर नई दिल्ली जा रही वैशाली एक्सप्रेस दो बार दो हिस्सों में बंटी, आधे यात्री रास्ते में और आधे पहुंचे स्टेशन, फिर मचा हडकम्प
x

बिहार के बरौनी जंक्शन से नई दिल्ली जा रही ट्रेन संख्या 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुरुवार को 2 घंटे के अंदर 2 बार दो हिस्सों में बंट गई। हालांकि गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और कुछ यात्री मामूली रुप से ही घायल हुए। जबकि इस तरह के मामले में कोई भी बड़ा हादसा हो जाने की सम्भावना बनी रहती है।


पहली बार ट्रेन देवरिया और फिर कुछ घंटे बाद बैतालपुर स्टेशन के पास ट्रेन एसी-फ़र्स्ट समेत 5 बोगियों को ट्रैक पर ही दौड़ता छोड़कर 10 किलोमीटर आगे निकल गई। पीछे छूटी ये बोगियां ट्रैक पर काफी दूर जाकर रुकीं। इस घटना में कई लोग जख्मी हो गए जिनका इलाज गोरखपुर में कराया गया। दो घंटे के अंदर दोबार दो हिस्सों में वैशाली एक्सप्रेस के बंटने से रेलवे बोर्ड तक हड़कंप मच गया।


सूचना मिलने पर पर बनारस व गोरखपुर मंडल के कई बड़े अधिकारी गोरखपुर पहुंचे और यात्रियों का हाल जाना। घायल यात्रियों के प्राथमिक उपचार के बाद रात 9.30 बजे नई दिल्ली के लिए ट्रेन को रवाना किया गया। घटना की जांच का आदेश दिया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि गुरूवार को बरौनी से नई दिल्ली जा रही बैशाली एक्सप्रेस देवरिया से शाम 4.40 बजे गोरखपुर के लिए चली ही थी कि इंजन समेत 20 बोगियां कट कर आगे निकल गईं। पर, लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। फिर इंजन वापस लाकर जोड़ा गया। ट्रेन गोरखपुर के लिए रवाना हुई।


वहीं दूसरी बार बैतालपुर स्टेशन के पास एसी-फ़र्स्ट व एसी-2 के बीच की कपलिंग फिर टूट गई। इस बार 5 बोगियों को छोड़ कर इंजन और 20 बोगियां आगे निकल गईं। पीछे के कोच में सवार गार्ड को इंजन से अलग होने का पता तब चला जब बोगियां खुद रूक गई। तब तक बाकी बोगियों के साथ इंजन करीब 10 किमी आगे निकल चुका था। इस मामले से एक बार फिर रेल विभाग पर प्रश्नवाचक चिन्ह लग जाता है कि आखिर जब एक बार बोगियां इंजन से अलग हो चुकी थी तू दूसरी बार भी वही घटना क्यों हुयी? इस मामले में किसकी लापरवाही हुई है, अगर उस समय पीछे से कोई तीव्र गति वाली ट्रेन भी आ रही होती तो क्या होता यह सवाल बना हुआ है?

Next Story