देवरिया

युवक की गला रेतकर हत्या, गड्ढे में मिला शव

युवक की गला रेतकर हत्या, गड्ढे में मिला शव
x

देवरिया में गुरुवार सुबह एक युवक का शव गड्‌ढे में पड़ा मिला। युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी। उसके दोनों हाथ कपड़े की रस्सी से बंधे थे। स्थानीय लोगों ने जब शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिवार वालों का आरोप है कि जमीन के विवाद में हत्या की गई है।

बता दें कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर गांव निवासी अजय मिश्रा (30) बुधवार शाम बाजार जाने के लिए घर से निकला था। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग उसके मोबाइल पर फोन करने लगे, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। गुरुवार सुबह देवरिया-सलेमपुर मार्ग से पिपरा चंद्रभान गांव को जाने वाले मार्ग पर सड़क के किनारे गड्ढे में उसका शव ग्रामीणों ने देखा।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story