- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- धर्मपाल सिंह को मिली...
धर्मपाल सिंह को मिली यूपी बीजेपी संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी, सुनील बंसल बने राष्ट्रीय महामंत्री
झारखंड बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह को अब यूपी बीजेपी का संगठन महामंत्री बनाया गया है. धर्मपाल सिंह अब सुनील बंसल की जगह संभालेंगे. उत्तर प्रदेश बीजेपी संगठन महामंत्री सुनील बंसल बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश को 8 साल बाद नया प्रदेश बीजेपी संगठन महामंत्री मिला है.
सुनील बंसल को ओडिशा, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना का प्रभारी महासचिव भी नियुक्त किया गया है. इसी तरह कर्मवीर सिंह को झारखंड का संगठन मंत्री बनाया गया है. झारखंड के संगठन मंत्री धर्मपाल जी को उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री बनाया गया है.
झारखंड के संगठन महामंत्री धर्मपाल को उत्तर प्रदेश की मिली जिम्मेदारी
धर्मपाल बिजनौर जिले के नगीना तहसील के हुरनगला के मूल निवासी हैं. मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद सरकारी नौकरी को त्याग कर 1990 में एबीवीपी के पूर्णकालिक निकले और 27 वर्षो तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(अभाविप) के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया. उन्हे इससे पहले झारखंड बीजेपी के संगठन महामंत्री और उससे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री और राष्ट्रीय मंत्री की जिम्मेंदारी दी गई थी.