उत्तर प्रदेश

नागरिकता संसोधन बिल को लेकर यूपी के दो जिलों में इंटरनेट सेवा पर DM ने लगाई रोक

Sujeet Kumar Gupta
13 Dec 2019 6:05 AM GMT
नागरिकता संसोधन बिल को लेकर यूपी के दो जिलों में इंटरनेट सेवा पर DM ने लगाई रोक
x

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध और जुमे (शुक्रवार) को लेकर पुलिस-प्रशासनिक स्तर से खासी सतर्कता बरती जा रही है. इस कड़ी में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को दोनों ही शहरों इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं

अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध और जुमे को लेकर जिलाधिकारी (डीएम) ने आज सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है. बिल के विरोध में ही एएमयू छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष मो. सलमान इम्तियाज ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कैंपस से डीएम कार्यालय तक विशाल जुलूस निकालने की घोषणा की है. अधिक से अधिक लोगों से साथ आने का आह्वान किया है.

डीएम ने सभी कंपनियों की इंटरनेट सेवाओं को अग्रिम आदेश तक बंद करने के आदेश जारी किये हैं. जिससे सभी इंटरनेट मैसेजिंग सेवाएं बंद कर दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि लोक शांति को बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई है. आदेशों का उल्लंघन होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीएम के आदेश के बाद सभी टेलिकॉम प्रदाताओं द्वारा इंटरनेट और मैसेजिंग, सोशल मीडिया पर रोक लगा दी गई है. अग्रिम आदेश तक यह रोक जारी रहेगी।

बता दें कि सहारनपुर में शुक्रवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है. इस प्रदर्शन से पहले इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इससे पहले सहारनपुर के देवबंद में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में मदरसा छात्रों ने सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर जाम लगाया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर पथराव और वाहनों में तोड़फोड़ भी की थी.

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story