राष्ट्रीय
UP News: आजम खान के परिवार पर ED का शिकंजा, बेटे अब्दुल्ला और पत्नी को ED का नोटिस
Desk Editor Special Coverage
5 July 2022 11:01 PM IST
x
कम नहीं हो रहीं समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान(Azam Khan) की मुश्किलें. ED ने उनकी पत्नी तज़ीन फात्मा(Tazeen Fatma) और बेटे अब्दुल्ला आज़म(Abdullah Azam) को भेजा नोटिस. 15 जुलाई से पहले लखनऊ के जोनल ऑफिस में पेश होने के लिए कहा गया.
सपा नेता आजम खान (azam khan)की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आजम खान (Azam Khan) की पत्नी तंजीम फातिमा (Tazeen Fatma) और बेटे अब्दुल्ला को ED ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. इन दोनों को पुलिस ने अलग-अलग पूछताछ के लिए बुलाया है.
दरअसल, ईडी ने जौहर यूनिवर्सिटी(Jauhar University) मामले में आजम खान ती पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को नोटिस भेजा है. ईडी इन दोनों के फंड ट्रांसफर की जांच कर रही है. दोनों को 15 जुलाई से पहले पेश होने को कहा है.
बता दें, जौहर यूनिवर्सिटी केस में ईडी ने 1 अगस्त 2019 को आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर फंड जुटाने और ट्रांसफर किए जाने ED ने आजम खान से ईडी ने सीतापुर जेल में पूछताछ की थी.
Desk Editor Special Coverage
Next Story