Archived

एटा: फूड पॉइजनिंग से 2 लोगों की मौत, 25 अस्पताल में भर्ती

Arun Mishra
23 Jun 2018 6:08 AM GMT
एटा: फूड पॉइजनिंग से 2 लोगों की मौत, 25 अस्पताल में भर्ती
x
सांकेतिक तस्वीर
एक पारिवारिक कार्यक्रम में कलश यात्रा के दौरान बूंदी के लड्डू खाने से वहां मौजूद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई.

एटा : उत्तरप्रदेश के जनपद एटा में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां फूड पॉइजनिंग से 2 लोगों की मौत हो गई है वहीं इस में 25 लोगों को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना आज सुबह की है.

जानकारी के मुताबिक, एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के नगला वितरा गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम में कलश यात्रा के दौरान बूंदी के लड्डू खाने से वहां मौजूद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई. बीमार लोगों को तुरंत अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्‍यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यक्रम के दौरान खिलाए जा रहे लड्डू को जब्‍त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.



Next Story