Archived
एटा में स्कूली छात्रा की गला घोंटकर हत्या, इलाके में मचा हडकम्प
शिव कुमार मिश्र
18 July 2018 7:32 PM IST
x
उत्तर प्रदेश में जिस तरह महिलाओं और बेटियों पर अत्याचार की इंतिहा हो गई है आये दिन कोई न कोई नई वारदात हो ही जाती है.
अभितांशु शाक्य
एटा जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र के देवतरा गाव में घर से स्कूल पढ़ने गयी कक्षा 11 की छात्रा की उसके ही दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। शव देवतरा गाँव के रास्ते मे नाले में मिला है। परिजनों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया। पुलिस मौके पर पहुंची।
इस घटना की जानकारी मिलते ही अलीगंज क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड बुलाये गए। पुलिस जांच में जुटी। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत बनी हुई है।
Next Story