- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- एटा
- /
- एटा में हादसा: बीमार...
एटा में हादसा: बीमार युवती को दिखाने ले जारी स्विफ्ट कार नहर में गिरी, 5 की मौत
अब उत्तर प्रदेश के जनपद एटा से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां एक बीमार युवती को डॉ को दिखाने ले जा रहे परिजन एटा से पहले बेबर फीडर नहर में स्विफ्ट कार समेत समा गए, कार में सवार सभी पांचों व्यक्तियों की मौत हो गई।
कासगंज जनपद के थाना गंजडुंडवारा के ांडुआ नगला निवासी थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पांचों लोगों के शव को बाहर निकाल लिया है।
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के वेवर बैराज में यह हादसा हुआ है। इस घटना में जान गंवाने वाले सभी लोग कासगंज के गंजडुंडवारा इलाके के रहने वाले हैं, जोकि युवती का इलाज कराने के लिए एटा आ रहे थे, तभी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।
एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
इस हादसे में दो युवती समेत पांच लोगों की मौत हो गई. इनमें एक ही परिवार के चाचा-चाची, भतीजा, भतीजे की पत्नी और भतीजे का दोस्त शामिल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी समेत पांचों शवों को बाहर निकाल लिया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।