एटा

मंत्री अतुल गर्ग ने शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी को सौंपा सहायता राशि का चैक

Special Coverage News
5 Dec 2018 10:12 PM IST
मंत्री अतुल गर्ग ने शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी को सौंपा सहायता राशि का चैक
x

उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री एवं जनपद एटा के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग बुधवार को अपरान्ह में लोक निर्माण विभाग एटा के गैस्ट हाउस पहुंचे. प्रभारी मंत्री ने दिवंगत इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के पैतृक गांव तरिगंवा पहुंचकर शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी श्रीमती रजनी सिंह को प्रदेश सरकार द्वारा मुहैया कराई गई 40 लाख रूपये की सहायता राशि का पुष्टीकरण पत्र सौंपा. इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने मृतक परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि हम सब आपके साथ हैं, साथ ही परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.

जिलाधिकारी आईपी पाण्डेय ने भी इस दौरान मृतक परिवारीजनों को सांत्वना दी और कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दिवंगत इंस्पेक्टर के परिवारीजनों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा. इस अवसर पर एसएसपी आशीष तिवारी, एडीएम प्रशासन धर्मेन्द्र सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर, एसडीएम अलीगंज शिव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ दिनेश वशिष्ठ, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, अलीगंज चेयरमैन ब्रजेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

Next Story