एटा

सपा नेता के ईंट भट्ठे के बाद एटा एसएसपी आवास के सामने बने दो मंजिला मकान पर चला बुलडोजर

Shiv Kumar Mishra
3 April 2022 5:45 PM IST
bulldozer ran on the two-storey house in front of the Etah SSP
x

bulldozer ran on the two-storey house in front of the Etah SSP

जिले में सपा नेता के ईंट भट्ठे पर हुई ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई के बाद आज शहर में सरकारी जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराने का अभियान चलाया गया।

शहर में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए दो मंजिला मकान पर रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई की गई। बुलडोजर ने अवैध निर्माण के हिस्से को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान मकान मालिक ने खूब दबाव बनाने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उसकी एक न सुनी।

जेल रोड पर एसएसपी आवास के सामने सरकारी जमीन पर बनाए गए मकान को ध्वस्त कर दिया गया। गृहस्वामी बलवीर सिंह का कहना है कि उनका नक्शा पास है, लेकिन प्रशासन ने तथ्यों को छिपाकर नक्शा पास कराने का तर्क दिया है। बता दें जिले में सरकारी जमीनों को अवैध कब्जे के मुक्त कराए जाने का अभियान तेजी से चल रहा है।

दो दिन पहले ही अलीगंज क्षेत्र स्थित समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामनाथ यादव के ईंट भट्ठे का भवन बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया था। यह सरकारी जमीन पर बना हुआ था। ध्वस्तीकरण में ईंट भट्ठे की चिमनी ऊंचाई की वजह से छूट गई थी, जिसके लिए संभल से विशेषज्ञ टीम बुलाई गई। जिन्होंने शुक्रवार देर रात चिमनी को भी ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही भट्ठे का वजूद पूरी तरह समाप्त हो गया।

इस भट्ठे के सामने ही सपा नेता के पुत्र के नाम एक शीतगृह है। इसमें तालाब और राज्य सरकार की भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप है। इसे लेकर सपा नेता की ओर से अतिक्रमण वाले हिस्से पर शनिवार को स्वयं ही तोड़फोड़ कराई गई, जबकि दोपहर बाद राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर पैमाइश की। इस पर भी कार्रवाई करने के संकेत दिए जा रहे हैं। उधर अतिक्रमण करने के मामले में सपा नेता के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर एंटी भू माफिया के तहत कार्रवाई के लिए भी प्रक्रिया चल रही है।

ईंट भट्ठे पर कब्जे के मामले में सपा नेता से लाखों रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। सर्किल दर के हिसाब से जुर्माना और इस पर ब्याज लगाते हुए धनराशि तय की जाएगी। इसके अलावा शीतगृह पर अतिक्रमण पाया जाता है, तो उसका भी जुर्माना वसूला जाएगा।

Next Story