एटा

यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 700 नए मामले, एटा में बीजेपी विधायक समेत 18 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

Arun Mishra
24 Jun 2020 10:48 PM IST
यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 700 नए मामले, एटा में बीजेपी विधायक समेत 18 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
x
उत्तर प्रदेश में आज 700 नए केस सामने आये हैं..

एटा : कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 4,56,183 पहुंच गई है. इनमें 1,83,022 एक्टिव केस हैं, जबकि 2,58,685 मरीज रिकवर हो गए हैं. अब तक कोरोना से देशभर में कुल 14476 मौत हुई हैं. पूरी दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या में भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया है, हैरानी की बात ये है कि यहां पिछले 30 दिन में ही सवा 3 लाख से ज्यादा कोरोना केस आए हैं.

यूपी में आज के नये मामले 700

वहीँ उत्तर प्रदेश में आज 700 नए केस सामने आये हैं.. जिसमें से सर्वाधिक मामले गाज़ियाबाद में आये हैं जिनकी संख्या 114 है. इसके बाद यूपी के गौतमबुद्ध नगर में 98 मामले आये हैं. अगर कुल मरीजों की बात करें तो यूपी में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 20 हजार के करीब पहुँच गयी है जिनमें 12,586 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं वहीँ 6,375 एक्टिव मरीज हैं, 596 लोगों की अब तक कुल मौत हुई है.

एटा में बीजेपी विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद एटा में 18 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिनमें मारहरा से बीजेपी विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी की रिपोर्ट भी शामिल हैं. विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी अभी लखनऊ में एक अस्पताल में भर्ती हैं जहाँ उनका कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

नीचे देखिये आज किस जिले में कितने कोरोना मरीज मिले हैं.






Next Story