एटा

75 वर्ष बाद इस गांव में पहुंची बिजली, खुशी से खिले चेहरे

Shiv Kumar Mishra
23 Oct 2022 4:14 PM IST
75 वर्ष बाद इस गांव में पहुंची बिजली, खुशी से खिले चेहरे
x

एटा। यूपी में अब भी कई गांव ऐसे हैं जहां बिजली की रोशनी मयस्सर नहीं है। ऐसे ही एटा जिले में आजादी के 75 वर्ष बाद एक गांव में बिजली का उजियारा पहुंचा तो ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल गए। ये पहला मौका था, जब यहां के लोगों के घर बिजली की झालरों की जगमगाती रोशनी में धनतेरस पर मां लक्ष्मी का आगमन हुआ। विकासखंड अलीगंज के गांव नगला तुलई में भाजपा विधायक ने फीता काटकर विद्युत आपूर्ति का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि जब इस गांव के बारे में जानकारी प्राप्त हुई तो तत्काल निधि से इस समस्या को दूर करने के लिए प्रयास शुरू किए गए। विद्युत विभाग को अपनी निधि दी। गांव पहली बार उजाले में दीपावली मनाएगा, जनता का पैसा है जनता के हित के लिए लगेगा। यहां के लोग मोबाइल फोन चार्ज करने 600 मीटर दूर राजा का रामपुर में जाते थे।

Next Story