- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- एटा
- /
- एटा: जलेसर में तमंचा...
एटा: जलेसर में तमंचा तानकर सुनार से की दो लाख रुपये की लूट, अज्ञात में एफआईआर दर्ज
एटा: जलेसर में गुरूवार की सरेशाम अपाचे सवार तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है आपकों पूरी जानकारी बता दे कि तहसील जलेसर के मुख्य गेट के बराबर में सुनील वर्मा सुनार की दुकान हैं। कहने को वहीं तहसील में 50 मीटर की दूरी पर एसडीएम सीओ का आवास व कार्यालय हैं। फिर भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं कि घटनाओं अंजाम देते रहते हैं।
गुरूवार शाम तकरीबन 7 बजे अपनी दुकान बंद कर जा ही रहें थे सुनील वर्मा सुनार तभी उसी दौरान अपाचे सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने सुनील का पैसा व आभूषणों से भरा थैला लेकर भाग गयें जिसमें सुनील वर्मा ने बताया कि दो लाख़ रूपये का बदमाश सामन नगदी लेकिन भाग गयें।
वहीं घटना पर देर रात एसएसपी व उदय शंकर भी जिले की भारी भरकम फोर्स के साथ पहुच गयें और कोतवाली प्रभारी को जल्द ही लूट की घटना का खुलासा करनें के निर्देश भी दिए हैं।इसी क्रम में व्यापारी नेता सोनू सराफ महामंत्री सराफा एसोशियेशन ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी हैं कि सोमवार तक लूट की घटना का खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी हड़ताल करेंगे। जलेसर लुटेरों को योगी सरकार का बिल्कुल खौफ नहीं हौसले बुलंदियों पर है।
लखन यादव की रिपोर्ट