- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- एटा
- /
- तहसील अधिवक्ता संघ के...
तहसील अधिवक्ता संघ के चुनाव में रामदेव अध्यक्ष नरेंद्र सचिव निर्वाचित घोषित
एटा : जलेसर तहसील अधिवक्ता संघ के वार्षिक चुनाव में कशमकश स्थिति के चलते चुनाव के अंतिम समय तक अधिवक्ता कयास लगाते रहे किस-किस के गले में माला पड़ेगी देर शाम घोषित परिणामों में रामदेव यादव अध्यक्ष नरेंद्र यादव सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पद पर भगवती प्रसाद निर्वाचित घोषित किए हैं.
चुनाव अधिकारी राज गोपाल सिंह यादव ने बताया कि अध्यक्ष पद पर रामदेव यादव को 39 मत राम प्रकाश सिंह को 37 पी सिंह को 30 मत मिले रामदेव यादव अध्यक्ष घोषित किए गए वही सचिव के पद पर नरेंद्र सिंह यादव को 41 जीवेश प्रताप सिंह को 35 अजीत उपाध्याय को 31 मत मिले नरेंद्र सिंह यादव निर्वाचित घोषित वही कोषाध्यक्ष के पद पर भगवती प्रसाद को 79 एवं सुबोध कुमार जैन को 29 मत मिले भगवती प्रसाद को निर्वाचित घोषित किया गया.
इस दौरान चुनाव कमेटी के अन्य सदस्य शंकर पाल सिंह के पी सिंह यादव विष्णु गोपाल दिक्षित एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद थे.
लखन यादव एटा