Archived
पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह के गिरफ्तारी के हुए आदेश, पशु चिकित्सालय घोटाले में फंसे
शिव कुमार मिश्र
9 Jun 2018 1:11 PM IST
x
आगरा : बसपा सरकार में रहे पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री अवधपाल की गिरफ़्तारी के लिए लिखा जिला पुलिस एटा को पत्र. विजिलेंस अधिकारी ने एटा पुलिस को पत्र में लिखा है कि बसपा सरकार में मंत्री रहते घोटाले का मामला सामने आया है. जिसमें कई पशु चिकित्सा केन्द्रों के निर्माण में गोलमाल हुआ है.
शासन से पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह यादव की गिरफ़्तारी की अनुमति मिल चुकी है. उन पर 8 जिलों में पशु चिकित्सा केंद्रों के निर्माण में गोलमाल का आरोप है. जिसकी जांच बिजिलेंस कर रही है. इस जांच में अवधपाल सिंह यादव की गिरफ्तारी के लिए एटा एसएसपी को लिखा गया है.
Next Story