एटा

एसएसपी एटा ने की केरल बाढ़ पीडितो की 21 लाख से मदद

Special Coverage News
28 Aug 2018 1:11 PM IST
एसएसपी एटा ने की केरल बाढ़ पीडितो की 21 लाख से मदद
x

केरल में आये भयंकर बाढ़ में पीड़ित हुए परिवारों को पूरे देश ही नहीं विदेशों से मदद भेजी जा रही है. इसी उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने पूरे प्रदेश के पुलिस बल के सभी अधिकारी और पुलिस कर्मियों से एक एक दिन का वेतन देने की गुजारिश की. इसके परिणाम सार्थक आ रहे है.


एसएसपी एटा अखिलेश चौरसिया ने एटा पुलिस के एकत्रित किये गये ₹ 20,96,542-00, D.D. के माध्यम से आईजी प्रशासन उत्तर प्रदेश को भेजे है. इस चेक को पूरे जनपद के पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण के सहयोग से एकत्रित किया गया.




आईपीएस अधिकारी अखिलेश चौरसिया एक नेक दिल इन्सान है. और हमेशा किसी भी परेशान हाल व्यक्ति की मदद करने को आगे रहते है. यह तो बाढ़ पीड़ितों की मदद की बात है. इससे दूसरे प्रदेश के पीड़ित लोंगों को भोजन , कपड़ा मुहैया कराया जाएगा.



Next Story