- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- एटा
- /
- एसएसपी एटा ने की केरल...
x
केरल में आये भयंकर बाढ़ में पीड़ित हुए परिवारों को पूरे देश ही नहीं विदेशों से मदद भेजी जा रही है. इसी उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने पूरे प्रदेश के पुलिस बल के सभी अधिकारी और पुलिस कर्मियों से एक एक दिन का वेतन देने की गुजारिश की. इसके परिणाम सार्थक आ रहे है.
एसएसपी एटा अखिलेश चौरसिया ने एटा पुलिस के एकत्रित किये गये ₹ 20,96,542-00, D.D. के माध्यम से आईजी प्रशासन उत्तर प्रदेश को भेजे है. इस चेक को पूरे जनपद के पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण के सहयोग से एकत्रित किया गया.
आईपीएस अधिकारी अखिलेश चौरसिया एक नेक दिल इन्सान है. और हमेशा किसी भी परेशान हाल व्यक्ति की मदद करने को आगे रहते है. यह तो बाढ़ पीड़ितों की मदद की बात है. इससे दूसरे प्रदेश के पीड़ित लोंगों को भोजन , कपड़ा मुहैया कराया जाएगा.
Tags#Kerala flood victims#IPS Akhilesh Chaurasia#SSP Etah#Etah News#Etah Police#UP Police708971187132
Special Coverage News
Next Story