- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- एटा
- /
- एटा में रात से लापता...
एटा में रात से लापता व्यापारी का नाले में शव मिलने से मचा हड़कंप
एटा: जिले कोतवाली नगर इलाके के बली मोहम्मद चौराहे पर रात से लापता व्यापारी का नाले में शव मिलने से हड़कंप मच गया. जैसे ही जानकारी मिली लोंगों का हुजूम घटना स्थल की और बढने लगा. परिजन हत्या के बाद शव को नाले में फेंकने की आशंका जता रहे है. नगर अध्यक्ष अतुल राठी मौके पर पहुँच गये है.
अतुल राठी ने एडिशनल एसपी को घटना की जानकारी दी है. बता दें की 40 वर्षीय पीयूष पुत्र प्रदुमन जैन चिरौंजी लाल जैन गली के निवासी है. व्यापारी पीयूष डॉ शैलेंद्र जैन के सामने परचून की दुकान करता है. रात 9 बजे बच्चों के लिये बिस्कुट लेने के लिए घर से दुकान आया था, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा. उसके बाद परिजन रात भर तलाशते रहे.
उसके बाद आज परिजनों को लाश नाले में मिलने की खबर मिली तो परेशान परिजनों ने जाकर लाश की शिनाख्त पीयूष जैन के रूप में की. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजक दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
रिपोर्ट रवी कुमार