- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- एटा
- /
- एटा रुद्रपुर गांव में...
एटा
एटा रुद्रपुर गांव में बंबा में पैर फिसलने से दो बालिकाएं डूबी गांव में मचा कोहराम
Shiv Kumar Mishra
25 July 2021 6:11 PM IST
x
एटा के थाना अवागढ़ क्षेत्र के रुद्रपुर गांव में बंबा में डूबने से दो बच्चियों की मौत हुई है.उसके बाद बच्चियों की मौत से कोहराम मच गया.
बंबा के किनारे चल रही बच्चियां के पैर फिसलने से दोनों बच्चियां डूब गई.
गांव के ही गोताखोरों में दोनों बच्चियों की बॉडी को बम्बा से निकाला बाहर ,मृतक बच्चियां थी सगी बहने, बारिश से बम्बे की कट गयी थी पटरियाँ, नाराज ग्रामीणों ने एटा टूंडला रोड किया जाम, अधिकारियों ने ग्रामीणों को मृतक बच्चियों के परिवार को आर्थिक मदद का दिया भरोसा, समझा बुझाकर कर खुलवाया जाम।
घटना की जानकारी होने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे मौके पर। पुलिस ने दोनो लड़कियों की बॉडी कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम।
Next Story